देश जब स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, उसी समय पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई. हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने उरी के नांबला और बाज इलाके में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन में अकारण गोलीबारी की.
इससे ठीक पहले अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देश के सीमा रक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक-दूसरे को मिठाइयां व बधाई दी. इस मौके पर बीएसएफ डीजी केके शर्मा ने कहा कि हम व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन को लागू करने जा रहे हैं. इसके दो पायलट प्रोजेक्ट पहले ही जम्मू में लागू किए जा चुके हैं. बीएसएफ डीजी ने कहा कि 2016 से बीएसएफ के कंट्रोल वाले भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ की कोई घटना नहीं हुई. हमारी सेना प्रशिक्षण और अनुशासन के लिए जाना जाती है. आने वाली पीढ़ियों को बीएसएफ से सीखना चाहिए.
India, Pakistan border guards exchange sweets and greetings at Attari-Wagah border #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/Gwwe5yDnX4
— ANI (@ANI) August 15, 2017
वाघा बॉर्डर पर आजादी का जश्न भी मनाया गया.
#WATCH Celebrations at Attari-Wagah border on #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/cBYThHpMrV
— ANI (@ANI) August 15, 2017