पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर सीमा पर अर्निया और आरएसपुरा सेक्टर की 20 चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. बीते 9 दिनों में पाकिस्तान की ओर से यह 14वां सीजफायर उल्लंघन है.
पाकिस्तान की फायरिंग में भारत का एक नागरिक जख्मी हो गया है. कोटवाल पिंडी के रहने वाले अतर सिंह को कंधे पर गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं अर्निया के सुहागपुर में एक घर को भी मामूली नुकसान पहुंचा है और तीन जानवरों की मौत हो गई है.
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने 51 एमएम के मोर्टार शेल से बीएसएफ की पित्तल पोस्ट पर सुबह 9:30 बजे हमले किए. बीएसएफ के जवानों ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया. वह पाक रेंजर्स की रणनीति पर नजर रखे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाने का वादा किया था. लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद भी सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लिहाजा विपक्ष और सोशल मीडिया अब उनकी चुप्पी पर सवाल उठाने लगा है.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तानी अधिकारी कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात कर रहे हैं. सीमा पर रोज फायरिंग हो रही है. हम अपने जवानों को खो रहे हैं, क्योंकि अबकी बार...'
Pakistan meeting Kashmiri
separatists. Firing on LoC everyday. Losing our jawans at the border
everyday. Kyunki abki baar...
— Priyanka Chaturvedi
(@priyankac19) August
18, 2014
Is Modi Govt confused on
its stand on Pakistan? Ceasefire violations, soldiers die, separatists
caressed by Pak & still Govt talks of Talks.
— Narendra
Pandey (@ProfNKPandey) Augu
st 18, 2014