पाकिस्तान के नापाक इरादे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से आज तड़के एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जम्मू के आरएस पुरा में पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की गई और गोले दागे गए.
जम्मू के आरएस पुरा में बीएसएफ की दो चौकियों अबदुलियां और कारोटाना कर्ड पर पाकिस्तान की ओर से जमकर फायरिंग की गई. पाकिस्तान ने बीएसएफ की चौकियों पर मोटार्र गोले भी दागे. पाकिस्तान की ओर से पहले फायरिंग किए जाने के बाद बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.
इस फायरिंग में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि एक नागरिक मामूली रूप से घायल हो गया है. फिलहाल फायरिंग बंद है लेकिन बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से चौकियों पर तैनात हैं. सुबह पांच बजे के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद कर दी गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. स्वतंत्रता दिवस के ठीक बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पड़ोसी मुल्क ने जम्मू के पुंछ में मेंढर के पास एलओसी पर भारी गोलीबारी की थी. बीते सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर सीमा पर अर्निया और आरएसपुरा सेक्टर की 20 चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. बीते 13 दिनों में पाकिस्तान की ओर से यह 15वां सीजफायर उल्लंघन है.
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने सीनाजोरी करते हुए सीमा पर लगातार फायरिंग की घटनाओं के बीच भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया था. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था कि जुलाई से लेकर अब तक भारत ने 57 बार सीजफायर का उल्लंघन किया, जबकि हम भारत से अच्छे रिश्ते और सार्थक बातचीत चाहते हैं.