पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाया. पाकिस्तान ने चौकियों पर रॉकेट, मोर्टार बम और हल्की मशीन गनों से प्रहार किया.
कल रात के बाद से पुंछ में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन का यह दूसरा मामला है. पाकिस्तान ने कल रात पौने 12 बजे से अपनी यह कार्रवाई शुरू की, जो लगभग दो घंटे तक चली.
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस दौरान पुंछ के केजी उप सेक्टर पर लगभग 45 रॉकेट और 40 मोर्टार दागे. इसके बाद सीमापार से हल्की मशीन गनों से गोलीबारी शुरू हो गई.
ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (बीजीएस), 16 कॉर्प्स, ब्रिगेडियर एस दुआ ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे एक बार फिर जिले के कृष्णागति उप सेक्टर में भारी गोलीबारी के साथ रॉकेट और मोर्टार दागे गए. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
ब्रिगेडियर दुआ ने कहा ‘यह स्पष्ट तौर पर बिना उकसावे के की गई कार्रवाई और संघर्ष विराम का उल्लंघन था.’ उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों ने भी फौरन स्थिति संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों की ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही.{mospagebreak}
दुआ ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है.
उन्होंने कहा ‘यह संघर्ष विराम का उल्लंघन था, जिसका उद्देश्य सीमा के इस ओर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश थी.’ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रोजा, बत्तल, पिंपल और दाकू चौकी से गोलीबारी करते हुए नवेली, नागी टेकरी, क्रांति, कृपाण, छज्जा, गोर्दा और बाल्नोई उप सेक्टर को निशाना बनाया.
इस साल यह पांचवीं बार है, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भारतीय चौकियों पर रॉकेट और मोर्टार से हमले किए हैं.