scorecardresearch
 

संघर्ष विराम उल्लंघन से संबंधों पर असर नहीं: हिना रब्बानी

पाकिस्तान उम्मीद करता है कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का असर शांति प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान व्यापार सहित सभी मोर्चों पर भारत के साथ अपने संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कटिबद्ध है.

Advertisement
X
हिना रब्बानी खार
हिना रब्बानी खार

पाकिस्तान अब भी उम्मीद करता है कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का असर शांति प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान व्यापार सहित सभी मोर्चों पर भारत के साथ अपने संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कटिबद्ध है. बुधवार को खार ने दो भारतीय जवानों की हत्या और फिर उनका सिर काटे जाने में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से इनकार किया था.

Advertisement

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं. सीमा पर हाल ही में सामने आए मामले से दोनों मुल्कों के रिश्तों पर असर नहीं पड़ेगा. हम व्यापारिक रिश्तों से लेकर तमाम मोर्चों पर अपने संबंधों को मधुर बनाने में अग्रसर रहेंगे.

हिना रब्बानी खार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो भारतीय जवानों की हत्या में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से इनकार किया था. उन्होंने कहा था, 'हम कहते हैं कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है. यदि हमारी जांच पर्याप्त रूप से उचित नहीं है तो हम संयुक्त राष्ट्र से जांच के लिए कह सकते हैं.'

खार ने कहा था कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करना चाहता है और इसका सम्मान करने का हमारा लंबा इतिहास रहा है. खार ने कहा कि भारतीय सेना इस घटना की जांच करे, क्योंकि यह 600 मीटर भीतर भारतीय सीमा में घटी है.

Advertisement
Advertisement