scorecardresearch
 

पहली बार भारत-पाक में आज होगी सेक्टर लेवल की मीटिंग, तनाव कम करने की कोश‍िश

भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर शुक्रवार को पहली बार तनाव कम करने के लिए सेक्‍टर लेवल की मीटिंग होगी. बताया जाता है कि आरएस पुरा सेक्टर में फ्लैग मीटिंग होने जा रही है. इसमें भारत की तरफ से बीएसएफ के डीआईजी और पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर्स के कमांडर शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर शुक्रवार को पहली बार तनाव कम करने के लिए सेक्‍टर लेवल की मीटिंग होगी. बताया जाता है कि आरएस पुरा सेक्टर में फ्लैग मीटिंग होने जा रही है. इसमें भारत की तरफ से बीएसएफ के डीआईजी और पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर्स के कमांडर शिरकत करेंगे.

Advertisement

वैसे बीती रात सीमा पर एकदम शांति का माहौल रहा. किसी भी तरफ से फायरिंग या गोले दागने की कार्रवाई नहीं हुई. ऐसा होना मीटिंग के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.

फ्लैग मीटिंग में दोनों पड़ोसियों के बीच कठुआ से अखनूर तक 200 किलोमीटर लंबी सीमा पर सीजफायर का सम्मान करने के एजेंडे पर जोर होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव कम करने के लिए फ्लैग मीटिंग का सहारा लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. हालात ज्यादा बिगड़ जाने के बाद बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement