scorecardresearch
 

युद्धविराम उल्लंघन गम्भीर चिंता का कारण: एंटनी

रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन को गम्भीर चिंता का कारण करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि देश पाकिस्तान के साथ लगने वाली पूरी सीमा पर करीब से नजर बनाए हुए है.

Advertisement
X
ए. के. एंटनी
ए. के. एंटनी

रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन को गम्भीर चिंता का कारण करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि देश पाकिस्तान के साथ लगने वाली पूरी सीमा पर करीब से नजर बनाए हुए है.

Advertisement

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. हमारे लोग सावधान हैं. युद्धविराम का उल्लंघन गम्भीर चिंता का कारण है. हम इसे गम्भीरता से ले रहे हैं.' रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से सम्पर्क में रहने के लिए कहा गया है. सरकार उनकी बातचीत से सामने आने वाले नतीजों का इंतजार कर रही है.

उन्होंने कहा, 'हम अपने हितों और सैनिकों की रक्षा तथा देश की सेना के सम्मान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.' रक्षा मंत्री का बयान पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और एक का शव क्षत-विक्षत करने के तीन दिन बाद आया है.

Advertisement
Advertisement