scorecardresearch
 

कर्नाटक: विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर EC की बैठक जारी

कर्नाटक के चीफ इलेक्शन ऑफिसर अनिल झा ने बताया कि इलेक्शन ऑफिस 'आज तक-इंडिया टुडे' की तरफ से दी गई सीडी की जांच कर रहा है. मामले में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को सप्लीमेंटरी रिपोर्ट भी भेजी जा सकती है.

Advertisement
X
'आज तक' के स्टिंग से हुआ था खुलासा
'आज तक' के स्टिंग से हुआ था खुलासा

Advertisement

कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर चीफ इलेक्शन कमिशनर नसीम जैदी ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में चुनाव आयोग के को-कमिशनर एके ज्योति भी मौजूद हैं. बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्नाटक राज्यसभा चुनाव की तारीख तय करना है. बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और अभी तक जारी है.

कर्नाटक के चीफ इलेक्शन ऑफिसर अनिल झा ने बताया कि इलेक्शन ऑफिस 'आज तक-इंडिया टुडे' की तरफ से दी गई सीडी की जांच कर रहा है. मामले में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को सप्लीमेंटरी रिपोर्ट भी भेजी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: आज तक के कैमरे में कैद हुए बिकाऊ MLA

'आज तक' के स्टिंग का असर
'आज तक-इंडिया टुडे' के स्टिंग में कर्नाटक राज्यसभा चुनावों के लिए वोट की खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ था. 'आज तक' के कैमरे में जेडीएस विधायक मल्लिकार्जुन खुबा और निर्दलीय वर्थुर प्रकाश वोट के लिए पैसा मांगते हुए कैद हुए थे. राज्यसभा सदस्यों के चुनाव से पहले एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस के विधायक मल्लिकार्जुन खूबा, राम, बी आर पाटील और वर्थुर प्रकाश क्रॉस वोटिंग के लिए बिकने को तैयार दिखे. इस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और आयोग के अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी.

Advertisement
Advertisement