मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने में लोगों और गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया.
संपत ने चुनावों में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि आयोग उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखने के लिये कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग ऐसे चुनाव क्षेत्रों पर भी नजर रख रहा है जहां धनबल और बाहुबल के गलत इस्तेमाल के मामले ज्यादा हैं.
यहां एक सम्मेलन में संपत ने कहा कि मतदान केंद्र स्तर पर अनियमितताओं पर निगरानी के लिये जनता के भागीदारी की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आयोग ने विभिन्न दस्तों का गठन किया है ताकि मतदान केंद्र स्तर पर अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गैर सरकारी संगठनों और लोगों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है.