scorecardresearch
 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव में धनबल और बाहुबल को रोकने पर जोर दिया

मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने में लोगों और गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया.

Advertisement
X

मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने में लोगों और गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया.

Advertisement

संपत ने चुनावों में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि आयोग उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखने के लिये कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग ऐसे चुनाव क्षेत्रों पर भी नजर रख रहा है जहां धनबल और बाहुबल के गलत इस्तेमाल के मामले ज्यादा हैं.

यहां एक सम्मेलन में संपत ने कहा कि मतदान केंद्र स्तर पर अनियमितताओं पर निगरानी के लिये जनता के भागीदारी की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आयोग ने विभिन्न दस्तों का गठन किया है ताकि मतदान केंद्र स्तर पर अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गैर सरकारी संगठनों और लोगों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement