scorecardresearch
 

गूगल प्लस पर बस एक फोटो डालकर आप हो सकते हैं विश्व प्रसिद्ध

क्या आपके पास इनक्रेडिबल इंडिया की कोई शानदार तस्वीर है, जिसे आपने खुद खींचा हो? यदि है तो आपकी लॉटरी लग सकती है.  आपकी फोटो गूगल के स्पेशल पेज पर जगह पाएगी और आप प्रसिद्ध हो जाएंगे.

Advertisement
X
इनक्रेडिबल इंडिया प्रतियोगिता
इनक्रेडिबल इंडिया प्रतियोगिता

क्या आपके पास इनक्रेडिबल इंडिया की कोई शानदार तस्वीर है, जिसे आपने खुद खींचा हो? यदि है तो आपकी लॉटरी लग सकती है, जिसमें आप जीतेंगे भारत में अपनी पंसद की किसी भी जगह पर 6 दिन और पांच रातों का एक पैकेज. आपको ए-क्लास 5 स्टार होटल में ठहराया जाएगा. खाना-पीना फ्री होगा. घूमना भी फ्री होगा. यह तो कुछ भी नहीं, आपकी फोटो गूगल के स्पेशल पेज पर जगह पाएगी और आप दुनियाभर में प्रसिद्ध हो जाएंगे.

Advertisement

पर्यटन मंत्रालय ने गूगल+ के साथ मिलकर एक ऐसी ही प्रतियोगिता पेश की है. इसमें भारत और भारत के बाहर के लोग फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. आपको केवल गूगल प्लस पर जाकर फोटो पोस्ट करना है, और उसके साथ हैश टैग लगाकर इनक्रेडिबल इंडिया लिखना है. (#IncredibleIndia) बस, इतने में ही आप प्रतियोगिता का हिस्सा हो जाएंगे.

हर सप्ताह दुनियाभर के प्रतिभागियों में से विजेताओं के नाम की घोषणा होगी. यही नहीं, यदि आपकी फोटो को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया जाता है तो इसे गूगल डॉट कॉम (google.com) के स्पेशल लैंडिंग पेज पर शेयर किया जाएगा.

यह कॉन्टेस्ट पूरे 6 हफ्ते चलेगा और हर हफ्ते विजेता घोषित किए जाएंगे. विदेशी विजेताओं को आने-जाने का हवाई टिकट, रहने और खाने-पीने की फ्री सेवा दी जाएगी. विजेताओं को 6 दिन के लिए टूरिस्ट गाइड भी मिलेगा, जो उन्हें उनकी मनपसंद जगहों पर घुमाएगा.

Advertisement

गूगल इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप मेनन ने कहा कि हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. Google+ ऐसा प्लेटफार्म बनने जा रहा है, जहां दुनियाभर के भारतीय-प्रशंसक एक जगह जुट सकेंगे. न केवल जुट सकेंगे बल्कि उन्हें भारत से जुड़े उनके अनुभव बांटने का अवसर भी दिया जा रहा है.

गूगल+ की साझेदारी से दिखेगा इनक्रेडिबल इंडिया
भारत का पर्यटन मंत्रालय तीन इंटरनेशनल फोटोग्राफर्स को चुनेगा और उन्हें भारत आने का न्यौता देगा. इन्हें एक सप्ताह का हॉलीडे पैकेज मिलेगा. यही ट्रिप भारतीय फोटोग्राफर्स के लिए भी होंगी. पर्यटन मंत्रालय के सचिव डॉक्टर परवेज देवान ने कहा, 'गूगल प्लस की साझेदारी से भारत की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने की योजना से हम खुश हैं. इनक्रेडिबल इंडिया में वह दिखाया जाता है, जो भारत की अमूल्य धरोहर है और हम उसे दिखाने में गर्व महसूस करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुनियाभर से लोगों को 6 सप्ताह लंबे ग्लोबल फोटोग्राफी कंपीटिशन के लिए आमंत्रित किया है.'

आपको बस इतना करना है-
यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और आपके पास भारत की कुछ अद्भुत तस्वीरें हैं, जिन्हें आप पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं तो इस मौके को जाने न दें. इसके लिए तीन स्टेप लेने होंगे-
1. Google+ पर जाएं और लॉग-इन करें
2. अपने होम स्ट्रीम में फोटो आइकन पर क्लिक करें और जो फोटो आप पोस्ट करना चाहते हैं, उसे चुनें. लेकिन अभी पोस्ट न करें.
3. पोस्ट करने से पहले फोटो के बारे में कुछ जानकारी दें और हैश टैग के साथ इनक्रेडिबल इंडिया (#IncredibleIndia) लिखें और तस्वीर को पब्लिकली पोस्ट कर दें.

Advertisement
Advertisement