केरल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में कथित रूप से ओणम मनाए जाने की तस्वीरें एक टीवी चैनल द्वारा प्रसारित करने पर विवाद खड़ा हो गया. सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
दिए गए जांच के आदेश
केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीएस शिवाकुमार ने कहा, ' हमने मामले की सच्चाई जांचने के आदेश दे दिए हैं.' कॉलेज प्राधिकारियों ने इसका खंडन किया है. शिवाकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव से मामले की जांच करने को कहा गया है.
टीवी चैनल ने दिखाई थी तस्वीरें
एक टीवी चैनल ने ऑपरेशन थिएटर में ओणम मनाए जाने की तस्वीरें प्रसारित की थी. इसमें डॉक्टर समेत 100 कर्मचारी भी शामिल थे. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ थॉमस मैथयू ने इस पूरी घटना का खंडन किया है.
इनपुट- भाषा