scorecardresearch
 

सुनंदा पुष्कर की मौत पर मेहर का TWEET ‘ओह माय गॉड’, सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न राजनेताओं, अभिनेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है.

Advertisement
X
सुनंदा पुष्‍कर
सुनंदा पुष्‍कर

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत की खबर आते ही लोग सन्‍न रह गए. सोशल मीडिया पर सुनंदा की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. सुनंदा की खबर सुनकर पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार की भी प्रतिक्रिया आई है जिनसे शशि थरूर के संबंधों को लेकर विवाद हुआ था. मेहर ने ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मेहर ने ट्वीट पर लिखा है, 'ओह माई गॉड'.

Advertisement

 

 

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न राजनेताओं, अभिनेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है.

 

उमर ने ट्वीट किया, 'सुनंदा थरूर के बारे में भयानक-भयानक खबर आ रही है.'

 

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'सुनंदा के बारे में जानकर गहरे शोक में हूं. मेरे दोस्त और सहयोगी शशि थरूर और उनके परिजन को मेरी हार्दिक संवेदना.' उनके कैबिनेट सहयोगी मिलिंद देवड़ा ने इसे चौंकाऊ बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत-बहुत चौंकाऊ और दुखद है. उनके परिजन को मेरी संवेदनाएं.'

 

 

Advertisement

अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा कि सुनंदा की मौत के बारे में जानकर वह काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'वह एक अच्छी महिला थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' करण जौहर ने सुनंदा की मौत को ‘त्रासद’ बताया है. अदाकारा दीया मिर्जा ने कहा कि वह काफी सकते में और दुखी है. उद्योगपति नवीन जिंदल और विजय माल्या ने भी अपना शोक प्रकट किया है. आशा भोंसले ने भी सुनंदा के साथ अपनी एक तस्‍वीर ट्वीट की और अपनी संवेदनाएं जताईं.

 आईपीएल और चैंपियन लीग टी 20 के संस्थापक ललित मोदी ने कहा, 'सुनंदा के बारे में यह दुखद समाचार है.' अदाकार अनिल कपूर ने कहा, 'मैं पूरी तरह से हैरान हूं और यकीन नहीं हो पा रहा है.' गायक सोनू निगम ने कहा कि बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है. फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा, 'यह परेशान करने वाला है कि सोशल मीडिया से इस तरह हो सकता है. हमें देखना होगा कि हमारे समाज में क्या हो रहा है और सोशल मीडिया हमें कहां ले जा रहा है.'

 

 

 

शशि थरूर के जुड़वां बेटे में से एक और टाइम पत्रिका से जुड़े पत्रकार ईशान ने निजता में खलल नहीं डालने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं हर किसी से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया ऐसे वक्त हमारे परिवार की निजता का सम्मान किया जाए.' उनके भाई कनिष्क ने ईशान के ट्वीट को फिर से ट्वीट किया और परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया.

Advertisement

 

 

कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, 'यकीन नहीं होता कि वह नहीं रहीं. सुनंदा जिंदादिल और सकारात्मक सोच वाली थी. उनकी आत्मा को शांति मिले. शशि को मजबूती दे.' भाजपा नेता हषर्वर्धन ने उनके परिजन के प्रति अपना शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई. दुखद खबर. उनके बेटे और श्री शशि थरूर को मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया, 'दोषी चाहे कोई भी हो. मरना हमेशा औरत को ही पड़ता है-सुनंदा.'

 

ट्विटर पर अन्‍य लोग भी सुनंदा की मौत के बारे में इस तरह ट्वीट कर रहे हैं.     

@sagarikaghose : What sad sad news, cannot believe it. Sunanda Tharoor dead, allegedly committed suicide.

@abhijitmajumder : Sunanda Pushkar commits suicide in a Delhi hotel: First reports. Shocking beyond words

@dibang : SHOCKING NEWS: Sunanda Pushkar found dead in The Leela Palace, New Delhi

@nanditathhakur : Can't believe Sunanda pushkar found dead in hotel Leela

@abdullah_omar : Terrible terrible news coming in about Sunanda Tharoor.

@sanjogdutta : Just In: Sunanda Tharoor's body found the The Leela Hotel, Delhi

@AdityaRajKaul : Breaking News: Sunanda Pushkar, wife of Minister Shashi Tharoor found dead in Leela Hotel a day after controversy erupted over @MehrTarar

@milindkhandekar : Police tells ABPNews reason of Sunanda Pushkar's death isn't known yet

@SachinKalbag : Reports coming in that Sunanda Pushkar, wife of Union minister Shashi Tharoor, is found dead in a Delhi hotel (The Leela).

@vibhask1 : RIP sunanda ... ISI connection / Tharur

@rvaidya2000 : Sad news: Sunanda Tharoor found dead in a Delhi hotel - pray for her atman

@ShereenYT : Sunanda Pushkar Tharoor found dead at hotel Leela in Delhi

@sonuniigaam : I can't believe my dear friend Sunanda Pushkar has left us all. Am shattered. What a lovely soul. Zindadil Catastrophic news.

@madhukishwar : Spine chilling news: Sunanda Pushkar eliminated. Clearly, she knew too much

@sarkar_swati : Sunanda Pushkar's death must be investigated-happens the day after she alleges honeytrapping of her husband, a union minister, by ISI

@rajeshkalra : SHOCKING NEWS: Sunanda Tharoor Pushkar found dead in a hotel room. Her tweets/interviews showed she was distressed at her hubby's dalliances

@priyamani6 : Sunanda Pushkar found dead in Delhi hotel???????whoa!!!!!

@DrManishKumar1 : Shocking...Shahsi Tharoor's wife Sunanda Pushkar found dead in Room number 345 in Delhi's Leela hotel. RIP @sptvrock

@rishibagree : Sunanda Pushkar Killed by Shashi Tharoor / ISI / congis as she knew too much abt the Links

@pakhishukla21 : Union Minister Shashi Tharoor’s wife Sunanda Pushkar found dead in a hotel room in Delhi. A grand conspiracy going on in Country #AICCMeet

@raydeep : Shocking!! Sunanda Tharoor Pushkar found dead in hotel Leela in Delhi..

Naveen Jindal ‏@MPNaveenJindal  7m  -Absolutely shocked and deeply saddened by this sad news about Sunanda Pushkar Tharoor

Harsha Bhogle ‏@bhogleharsha  5m  -what is happening to the world? you can have differences but take the only life we are granted? so sad. #sunandatharoor

Advertisement
Advertisement