दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद रोक दिया गया.
रेलवे अधिकारियों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना संबंधी फोन किया था, जिसके बाद ट्रेन रोक कर यात्रियों को नीचे उतार लिया गया.
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन सुबह 07.40 पर दिल्ली से रवाना हुई. लगभग 07.45 पर उप स्टेशन अधीक्षक के पास एक फोन आया कि ट्रेन में बम रखा है.
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन को नरेला में रोक कर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.
दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस का दल ट्रेन में तलाशी अभियान में जुटा है.