भारत ने चीन को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अपनी गतिविधियां समाप्त करने को कहा है. विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने आज लोकसभा में मनीष तिवारी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का मत यह है कि पाकिस्तान ने 1947 से जम्मू कश्मीर के भारतीय राज्य के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है.
चीन द्वारा काराकोरम राजमार्ग का उन्नयन किए जाने के बारे में वहां की सरकार भारत के मत और चिंता से भली भांति अवगत है. उन्होंने बताया कि सरकार ने चीनी पक्ष को पाक अधिकृत कश्मीर में अपनी गतिविधियां समाप्त करने के लिए कहा है. सरकार भारत के हितों पर प्रभाव डालने वाली सभी गतिविधियों पर सतत नजर रखती है तथा उनकी रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है.