scorecardresearch
 

उल्फा नेता परेश बरुआ की गिरफ्तारी से केंद्र का इनकार

उल्फा के ‘कमांडर-इन-चीफ’ परेश बरुआ की बांग्लादेश में गिरफ्तारी की खबरों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि इस बारे में कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X

उल्फा के ‘कमांडर-इन-चीफ’ परेश बरुआ की बांग्लादेश में गिरफ्तारी की खबरों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि इस बारे में कोई खबर नहीं है.

Advertisement

केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै ने गुरुवार को गुवाहाटी में एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘बरुआ की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं है’. वरिष्ठ खुफिया और पुलिस अधिकारियों ने भी इन खबरों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया.

खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास बरुआ की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं है. मीडिया के एक तबके में आ रही खबरें केवल अफवाह पर आधारित हैं’. उन्होंने कहा, ‘संगठन के अध्यक्ष अरविंद राजखोवा और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ-साथ एनडीएफबी प्रमुख रंजन डेमरी की गिरफ्तारी के बाद इस बात की बेहद कम संभावना है कि उल्फा नेता बांग्लादेश में प्रवेश करे’.

उधर दिल्ली में असम के राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक ने कहा, ‘परेश बरुआ की गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है’. पटनायक ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी. मीडिया के एक तबके ने खबर दी कि चीन से व्यापारिक दौरे से लौट रहे एक व्यक्ति को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है और उसके उल्फा के कमांडर-इन-चीफ होने का संदेह जताया जा रहा है. उल्फा के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि बरुआ हथियार खरीदने के लिए चीन गया है.

Advertisement
Advertisement