केंद्र ने अब्दुल नसीर मदनी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर वे निर्दोष हैं, तो उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
मदनी ने आरोप लगाया था कि बेंगलूर विस्फोट में उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह निर्दोष हैं तो उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘अगर किसी अधिकारी ने मदनी को परेशान किया या किसी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई की तो निश्चित तौर पर उसे दंडित किया जाएगा.’’
रामचंद्रन ने कहा कि मदनी को अपने को निर्दोष साबित करने का अदालत में पूरा मौका मिलेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केरल के कुछ क्षेत्रों में आईएसआई का प्रभाव है लेकिन उन्होंने इस संबंध में ब्यौरा देने से इंकार कर दिया. रामचंद्रन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि माओवादियों से निबटने के लिए सशस्त्र बल का इस्तेमाल अनिवार्य है.