scorecardresearch
 

आतंकवाद से निपटने में राजनीति कर रहा है केन्द्रः नरेन्द्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आतंकवाद से निपटने में राजनीति कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद से निपटने में राजनीति कर रही है.


"कौन लोग आतंकवादियों के साथ हैं और कौन लोग समाज के साथ"
मोदी ने केन्द्र द्वारा गुजकोक को नामंजूर किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि "जब आतंकवाद से निपटने की बारी आती है, हमें एक स्पष्ट रेखा खींचनी होगी कि कौन लोग आतंकवादियों के साथ हैं और कौन लोग समाज के साथ."  उन्होंने कहा कि आतंक विरोधी विधेयक केन्द्र के पास लंबित था और उसे हाल ही में कुछ प्रावधानों को हटाने के निर्देश सहित वापस गुजरात विधानसभा को भेज दिया गया.


मोदी ने आतंरिक सुरक्षा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा बुलाये गये मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा, "मुझे यह बात समझ नहीं आती कि केन्द्र सरकार को उन प्रावधानों का विरोध क्यों करना चाहिए, जो पहले ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में गुजरात विधानसभा द्वारा पारित आतंक रोधी कानून गुजकोक जैसे कानूनों में हैं".

विदेशों में गुजकोक से ज्यादा कड़े प्रावधानों वाले कानून  
उन्होंने कहा, "तथाकथित उदारवादी लोकतांतिक देशों और अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया जैसे मानवाधिकारों के स्वयंभू रक्षक देशों ने भी गुजकोक कानून से ज्यादा कड़े प्रावधानों वाले कानून लागू किये हैं".

गुजकोक शिक्षित युवाओं को आतंकवादी विचारधारा में फंसने से बचाने के लिए भी
मोदी ने प्रस्तावित गुजकोक कानून की कड़ी वकालत करते हुए कहा कि ऐसा कानून केवल आतंकवाद की साजिश रचने वालों को दंडित करने के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं को आतंकवादी विचारधारा में फंसने से बचाने के लिए भी है.

Advertisement
Advertisement