scorecardresearch
 

देश की कश्‍मीर नीति को पलट रहा है केंद्र: बीजेपी

बीजेपी ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाक अधिकृत कश्मीर से कश्मीरी युवाओं की वतन वापसी को प्रोत्साहान देने जैसे प्रस्तावों के जरिये भारत की कश्मीर नीति को पलट रही है, जबकि यह उन हजारों कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिये कुछ भी नहीं कर रही है, जो राज्य से पलायन कर गये हैं.

Advertisement
X

बीजेपी ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाक अधिकृत कश्मीर से कश्मीरी युवाओं की वतन वापसी को प्रोत्साहान देने जैसे प्रस्तावों के जरिये भारत की कश्मीर नीति को पलट रही है, जबकि यह उन हजारों कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिये कुछ भी नहीं कर रही है, जो राज्य से पलायन कर गये हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, ‘‘यह सरकार अब यह कह रही है कि शस्त्र प्रशिक्षण के लिये जो युवक पाक अधिकृत कश्मीर गये हैं, उनका ‘मन’ बदल गया है और उनकी भारत वापसी को प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह एक खतरनाक बयान है और यह देश के हित में नहीं है.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से पूछा कि वह किस आधार पर इस नतीजे पर पहुंची है कि इन युवकों का हृदय परिवर्तन हो गया है.
जोशी ने पूछा, ‘‘क्या इस बात का पता लगाने के लिये कोई अध्ययन किया गया है या इसे अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर किया गया है? इस बात की क्या गारंटी है कि वापस आने के बाद वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे. यदि उन्होंने छिपकर कुछ किया, तो फिर क्या होगा? क्या इस बारे में कोई रिकार्ड है कि कितने और कौन-कौन से लोग पाक अधिकृत कश्मीर गये हैं.’’
जोशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान जो कश्मीरी पंडित राज्य छोड़ने को मजबूर हो गये थे, उनके लिये कुछ भी नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘वे (कश्मीरी पंडित) भी भारतीय हैं, लेकिन आपके (संप्रग सरकार के) दिल में उनके लिये कुछ भी नहीं है. जब उन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ा, तब उन्हें सांस्कृतिक नरसंहार और जातीय उन्मूलन का सामना करना पड़ा.’’ जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार कश्मीर मुद्दे पर अलग-अलग स्वर में बोल रही है और वह जम्मू कश्मीर की समस्याओं की बजाय पाकिस्तान के प्रति नरम रूख अपना रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह जाहिर करता है कि सरकार कश्मीर नीति को पलट रही है. हालांकि, संसद इस बात पर एकमत से राजी है कि समूचा कश्मीर भारत का हिस्सा है और देश ने इस बात को हमेशा से माना है, लेकिन संप्रग सरकार इस नीति के साथ खड़ी नहीं है और पीछे हट रही है.’’ जोशी ने हाल ही में शर्म अल शेख में जारी किये गये भारत और पाकिस्तान के संयुक्त बयान तथा हवाना में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पेश की गई उस दलील का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से पीड़ित है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने संप्रग सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह न्यायमूर्ति सगीर अहमद समिति की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर को स्वायत्तता देने का विकल्प तलाश रही है.

Advertisement
Advertisement