बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फोटो वाले विज्ञापन को लेकर विवादों के घेरे में आये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश एक प्रस्ताव में मोदी ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार केन्द्र-राज्य संबंधों पर सरकारिया आयोग की सिफारिशों की अवहेलना कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र राज्यपालों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में भाजपा शासित राज्यों से सलाह मशविरा नहीं कर रही है.
मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित कई विधेयकों को राज्यपाल या केन्द्र पिछले छह साल से ठंडे बस्ते में रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए जान-बूझकर किया जा रहा प्रयास है.’’
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मोदी को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सलाह मशविरा कर इस संबंध में एक रपट तैयार करने के लिए अधिकृत किया है.