33 लाख के नए नोटों के साथ गिरफ्तार बीजेपी नेता मनीष शर्मा के साथ तस्वीरें सामने आने पर केंद्र में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वह हमारी पार्टी के कैंडिडेट थे इसलिए मैंने उनके लिए प्रचार किया था और इसी कारण उनके साथ मेरे फोटो हैं. उनके खिलाफ जो भी आरोप है उस पर कानून अपना काम करेगा.
बाबुल सुप्रियो बोले कि मनीष शर्मा को जून में ही ब्लॉक प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया था, जब पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था तब उनपर कोई आरोप नहीं था. अब जब उनपर आरोप लगे हैं तो वह पार्टी का हिस्सा नहीं है तो उनके गलत कामों के लिए पार्टी जिम्मेदार नहीं है.
टीएमसी पर निशाना साधते हुए बाबुल सुप्रियो बोले कि इस मामले में और भी लोग पकड़े गए है, जिन पर काले धन को सफेद करने का आरोप है टीएमसी इस पर चुप क्यों है. गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी नेता मनीष शर्मा को 33 लाख रुपये के नए नोटों के साथ गिरफ्तार हुए थे.