तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जयललिता बहुत बड़ी नेता थी, वह यहां तक लड़ाई लड़ कर आई थी. उनकी कंमाड पूरी पार्टी पर थी. जावड़ेकर बोले कि आखिरी विधानसभा चुनाव में तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने रोज रैली की, अपनी जिद से लड़ी और जीती भी.
जावड़ेकर बोले कि वह जिस तरह एमजीआर की मदद करने आई और राजनीति में आकर सफलता प्राप्त की, साथ ही उन्होंने अम्मा की ब्रैंड पॉलिटिक्स की.
जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने अपनी शर्तों पर राजनीतिक दलों से संबंध रखें, उनकी सभी भाषाओं पर अच्छी पकड़ थी.
मुख्यमंत्री होने के नाते उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, लेकिन उनका गरीबों से खासतौर पर रिश्तें के कारण सारी सियासत चेन्नई में केंद्रित हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी भी चेन्नई रवाना हो गए है, इसमें कोई सियासत नहीं होती.
सिनेमा का भी बहुत बड़ा सितारा थी जयललिता
कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा कि जयललिता सिनेमा का बहुत बड़ा सितारा जो बाद में आकर सियासी जगत में छाईं. उनके सामने कैबिनेट मंत्री भी उनके आगे जमीन गिरते थे, लेकिन फिर भी गरीबों का साथ मिला.
शशि थरूर ने कहा कि पहले एमजीआर गए तो अम्मा आईं, अब अम्मा नहीं रही तो ना जाने उनके बाद कौन होगा. लेकिन जयललिता की छवि एमजीआर से कहीं आगे निकल गई थीं.
कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि यह हम सभी के लिए दुखी की घड़ी है, जब हम सिनेमा के क्षेत्र में थे तो उनका बहुत नाम था, जयललिता को ऐसा नाम मिला जिससे उनका सभी से मां का रिश्ता बना. राजबब्बर ने कहा कि जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तब वह सुपरस्टार की थी और हम काम ढूंढने के लिए चेन्नई गए थे. उस समय हम जयललिता और एमजीआर की फिल्में देखते थे. उनको हमारा नमन है.
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी बोलीं कि भारतीय राजनीति की एक बड़ी दिग्गज जयललिता के जाने से एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए बहुत कुछ किया है, उनके कल्याण के लिए बहुत कुछ किया.
मेरी पत्नी थीं उनकी जूनियर
वहीं केद्रीय मंत्री गणपति राजू ने कहा कि उन्होंने अपने मूल्यों का प्रतिनिधित्व किया और तमिलनाडु की महिलाओं को उनकी मेहनत का लाभ दिया. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया. उनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक था, मेरी पत्नी चर्च पार्क स्कूल में उनकी जूनियर थी.
टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि जयललिता जी और ममता बनर्जी में अच्छे संबंध थे, हम सभी थंबीदुरई के द्वारा उनके स्वास्थय की लगातार जानकारी ले रहे थे. उन्होंने कई मौकों पर देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाया, वह गरीबों की दोस्त और एक मजबूत प्रशासक थी.
जनता की रानी थीं अम्मा
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल टी.टी. बोले कि जयललिता जनता की रानी थी, लोगों में अम्मा के प्रति बहुत लगाव था. केरल के लोगों के साथ भी उनका एक विशेष नाता था, केरल सरकार ने उनके निधन के शोक में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
जनता की चहेती थी जयललिता
कांग्रेस नेता ज्योदिरादित्य सिंधिया जयललिता के निधन पर बोले कि उनका व्यक्तित्व महान था, वह बहुत चहेती महिला थी, मेरी उनसे एक बार मुलाकात हुई थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अन्य नेता भी चेन्नई उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे है. वहीं समाजवादी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि देश के लिए यह एक विशाल अपूरणीय क्षति है.
भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि वह राज्यसभा की सदस्य थीं अगर चाहती तो केंद्र की राजनीति में आ सकती थी लेकिन उन्होंने राज्य के लिए काम करने को प्राथमिकता दी.