केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सोमवार को ट्विटर पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल, रामविलास पासवान ने ट्विटर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का गलत नाम पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद लोगों ने ट्विटर पर उनका खूब मज़ाक बनाया.
केंद्र में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने केरल के मुख्यमंत्री की जगह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम का नाम लिख दिया था. पासवान ने ट्वीट कर लिखा था कि 'केरल के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और उनकी टीम के अधिकारी मुझसे मिलने के लिए 12 जनपथ, आए.'
@irvpaswan... SHAME ON YOU MINISTER... pic.twitter.com/D9wcftMWyA
— Sanjay Alanchery (@Sanjayalanchery) January 23, 2017
Peak North Indian Twitter has been achieved. Minister in Modi Sarkar has no idea who is who among chief ministers in South Indian states. pic.twitter.com/4PZBPkxYV9
— Snowy (@TintinsDog) January 23, 2017
हालांकि ट्विटर पर हंगामा होने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को हटा कर दोबारा ठीक से ट्वीट किया.