scorecardresearch
 

आर्ट ऑफ लिविंग के केंद्र को मिली बम से हमले की धमकी

आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के केरल स्थित कन्नूर केंद्र को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है.

Advertisement
X

अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के केरल में स्थित कन्नूर केंद्र को एक पत्र के जरिये धमकी दी गई है की रविवार को केंद्र को बम से उड़ा दिया जाएगा. फाउंडेशन के ध्यान शिक्षक वावा सुरेश ने आईएएनएस से कहा कि केरल के कन्नूर केंद्र को शनिवार को एक पोस्टकार्ड पत्र मिला.

सुरेश ने कहा कि पत्र में धमकी दी गई है कि ध्यान शिविर को स्थगित कर दिया जाए अन्यथा कन्नूर केंद्र को बम से उड़ा दिया जाएगा. कन्नूर केंद्र में इन दिनों ध्यान शिविर चल रहा है जो रविवार को खत्म होगा. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन इस पत्र के मिलने के बाद लोगों में घबराहट है.

पुलिस ने खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते के साथ केंद्र की तलाशी ली और सुरक्षा जांच की. पुलिस ने केंद्र को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है और निर्देश दिया कि किसी भी वाहन को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन का मुख्यालय बैंगलोर में है और भारत एवं विदेशों में इसके लाखों अनुयायी हैं. फाउंडेशन देशभर में ध्यान शिविर आयोजित करता रहता है.

Advertisement
Advertisement