चुनावी साल में केंद्र सरकारी कर्मचारियों को एक और सौगात देने की तैयारी है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (डीए) में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है. सरकारी कर्मचारियों को अभी 90 पर्सेंट डीए मिल रहा है. इजाफे के बाद यह बढ़कर 100 फीसदी हो जाएगा. मार्च में इसका ऐलान हो सकता है. इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों को फायदा होगा.
डीए में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2014 से प्रभावी होगी. डीए में बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले किया जाएगा. गौरतलब है कि डीए में दो अंकों की बढ़ोतरी लगातार की जा रही है. सरकार ने पिछले साल सितंबर में ही 10 पर्सेंट डीए बढ़ाया था जो एक जुलाई 2013 से प्रभावी थी.
डीए की राशि 28 फरवरी को कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स आने के बाद तय होगी. इसे मूल वेतन में ही शामिल रखा जाएगा. इससे भत्तों में फायदा होगा.
रिटायरमेंट 60 साल पर
ईपीएफओ संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 60 साल कर सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 5 फरवरी को होने वाली बैठक में इस पर फैसला होगा. अभी पेंशन के लिए ईपीएफओ में 58 साल की उम्र के बाद योगदान नहीं दिया जा सकता.