scorecardresearch
 

सिद्धू को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाएगी सरकार!

केंद्र की एनडीए सरकार ने अमृतसर से बीजेपी के पूर्व एमपी और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

केंद्र की एनडीए सरकार ने अमृतसर से बीजेपी के पूर्व एमपी और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement

होम मिनिस्ट्री को भेजा गया नाम
खबरों के मुताबिक सिद्धू का नाम सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है, सिद्धू के नाम की सिफारिश सितंबर में कमीशन से रिटायर हुए पूर्व सिख मेंबर अजैब सिंह की जगह की गई है. गौरतलब है कि 2014 के आम चुनावों में अमृतसर के सीटिंग सांसद सिद्धू का टिकट काटकर वहां से अरुण जेटली को चुनाव लड़ाया गया था और जेटली वो सीट हार गए थे.

सिद्धू के आप ज्वाइन करने की अफवाहें
अब अफवाहें हैं कि पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी 2017 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक विश्वसनीय चेहरे की तलाश में है और खबरों की माने तो इसके लिए पार्टी ने सिद्धू से संपर्क साधा है.

Advertisement

सिद्धू और उनकी पत्नी तथा पंजाब की मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर के राज्य की बीजेपी-शिरोमणि‍ अकाली दल सरकार से मतभेद जगजाहिर है. इसके साथ ही सिद्धू और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साले और राज्य के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की लड़ाई भी सबको पता है. हालांकि बाद में बीजेपी ने सिद्धू को अपने साथ जोड़े रखने की दिशा में प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में जब सिद्धू अस्पताल में भर्ती थे तो पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी.

Advertisement
Advertisement