विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सरकार ने रविवार को देशभर में लोगों को नजदीकी ब्लड बैंक की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एनबीटीसी) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल में सभी 2760 लाइसेंसी ब्लड बैंकों की निर्देशिका उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
इसमें कहा गया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी 76 ब्लड बैंकों और देशभर के 524 ब्लड बैंकों का डाटा फिलहाल उपलब्ध है और बाकी लाइसेंसी ब्लड बैंकों की जानकारी अपलोड करने
की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इनकी जानकारी भी उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार एनबीटीसी के बैनर तले विश्व
रक्तदान दिवस मनाया.
इनपुट-भाषा