scorecardresearch
 

स्मार्ट सिटी को लेकर सामने आया केंद्र सरकार का प्लान, UP में 13 स्मार्ट सिटी बनेंगे

स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र सरकार का प्लान सामने आ गया है. इसके मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने देश के हर राज्य में एक स्मार्ट सिटी का प्लान रखा है. कुल 100 स्मार्ट सिटी में से सबसे ज्यादा 13 स्मार्ट सिटी यूपी में होंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र सरकार का प्लान सामने आ गया है. इसके मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने देश के हर राज्य में एक स्मार्ट सिटी का प्लान रखा है. कुल 100 स्मार्ट सिटी में से सबसे ज्यादा 13 स्मार्ट सिटी यूपी में होंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 12 स्मार्ट सिटी होंगी. अन्य राज्यों में महाराष्ट्र में 10, मध्य प्रदेश में सात, गुजरात में छह व बिहार में तीन, कर्नाटक में छह, राजस्थान-बंगाल में 4, झारखंड व उत्तराखंड में एक-एक स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में कम से एक स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी. हर राज्य को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक तयशुदा संख्या दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement