राजपथ पर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने की संभावना है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सभी स्तरों के सरकारी अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है, जो अगले रविवार को राजपथ पर सामूहिक योग सत्र में भाग लेंगे. केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हमें योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न मंत्रालयों में कार्यरत कर्मचारियों की तरफ से अनुरोध मिला है. डीओपीटी इसमें मदद कर रहा है.'
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए योग क्लासेज
जितेंद्र सिंह ने कहा कि डीओपीटी द्वारा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए इस साल एक अप्रैल से योग क्लासेज पहले से ही चलाई जा रही हैं. ये सत्र मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के साथ मिलकर गृह कल्याण केन्द्र, समाज सदन में रविवार और दूसरी सरकारी छुट्टियों को छोड़कर हर रोज चलाए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों के लिए जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की तरफ से अच्छी भागेदारी होगी. देश में केन्द्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारी हैं.' उन्होंने बताया कि राजपथ पर कार्यक्रम में करीब 40 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.
- इनपुट भाषा