यूपी चुनाव से पहले मोदी सरकार विश्व रामायण सम्मेलन कराने की तैयारी में है. खबरों की मानें तो ये सम्मेलन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगी. ये खबर समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से है.
चुनाव से पूर्व बीजेपी की बड़ी रणनीति
खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार अयोध्या में विश्व रामायण सम्मेलन का आयोजन करवा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
World Ramayana conference to be held in India this year. Ayodhya (Uttar Pradesh) likely to be the venue: Sources
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
बीजेपी पर राम मंदिर के निर्माण का दबाव
योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज जैसे बीजेपी के फायरब्रांड नेता अक्सर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण की बात करते रहते हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता भी गाहे-बगाहे मंदिर निर्माण की याद बीजेपी नेताओं को दिलाते रहते हैं. इसके अलावा कई हिंदू संगठन भी अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की मांग लगातार कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं और केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है.
धर्म संसद में मंदिर राग
वहीं पिछले दिनों अखिल भारतीय संत सम्मेलन और धर्म संसद में अयोध्या में मंदिर बनाने की तिथि को लेकर फैसला किया गया था. निर्णय हुआ था कि इसी साल कार्तिक अक्षय नवमी (9 नवंबर) से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.