केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कहा कि टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती काफी पहले से होती रही है. उन्होंने कहा कि एक बंगाली होने के नाते उन्हें अब इस बात पर काफी शर्म आती है कि ममता के राज में हर चीज पीछे जा चुकी है.
सवाल... ममता बनर्जी का आरोप है कि सेना को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है.
जवाब...दीदी 6 साल पहले जब आईं तब भी सेना उसी जगह पर हुआ करता थी, मतलब टोल प्लाजा पर. राज्य की एक चुनी हुई चीफ मिनिस्टर को यह शोभा नहीं देता कि वह सेना पर इस तरह के आरोप लगाए. एक बंगाली होने के नाते मुझे इस बात में शर्म आती है की पश्चिम बंगाल हर चीज में पीछे जा चुका है और आज तृणमूल कांग्रेस कह रही है की हर बात के पीछे केंद्र सरकार का हाथ हैं.
सवाल... ममता ने कल भी आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी के खिलाफ उनकी मुहिम से डरकर ऐसा कर रही है.
जवाब...आज यह मामला हुआ है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि दीदी की फ्लाइट को लैंड नहीं होने दिया गया. हम सब फ्लाइट में ट्रैवल करते हैं. कल अगर हमारे सांसद किसी फ्लाइट में आ रहे हो और कंजेशन की वजह से लैंडिंग में देरी हो जाए तो क्या हम उसमें साजिश देखेंगे. तृणमूल कांग्रेस कह रही है कि लोकसभा में उनके ज्यादा सांसद हैं और उन्हें मारने के लिए सरकार साजिश कर रही है. यह बयान पुलिस और आर्मी पर ऐसा घटिया आरोप लगाना बेहद दुखद है, जबकि वे हमारी रक्षा करते हैं.
सवाल... आपने ट्वीट किया कि इन सबसे राज्य की आम जनता का काम नहीं हो पा रहा.
जवाब ....मैं बंगाल से आता हूं और बंगाल से मंत्री हूं. वहां के नेता होने के नाते मेरा काम है कि केंद्र की स्कीम वहां लेकर जाऊं, लेकिन आज बंगाल में जो माहौल बिगड़ा हुआ है, उसकी वजह से आम आदमी का काम नहीं हो पा रहा, क्योंकि स्कीम्स पर बातचीत के लिए राज्य सरकार के साथ बैठक करनी होगी, दीदी से टाइम लेना होगा. इस वक्त हालात इतने बिगड़े हैं कि ऐसा संभव नहीं है, जिससे आम आदमी को नुकसान हो रहा है और इस बात से मैं बेहद दुखी हूं.
सवाल.... राहुल गांधी का कहना है कि मोदी अब तक के सबसे अक्षम प्रधानमंत्री हैं.
जवाब....राहुल गांधी जितना बोलते हैं, बीजेपी के लिए उतना अच्छा है. वह जितनी बेतुकी बातें करते हैं, लोगों को उतना ही ज्यादा असलियत का पता लगता है. तो हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा बोलें और ऐसे बयान दें जिसका हमें जवाब देने की भी जरुरत नहीं हो.