राफेल डील और सीबीआई में मचे घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि राफेल डील में संजय भंडारी के जरिए कमीशन न मिलने के दर्द में राहुल गांधी रोजाना झूठी कहानियां गढ़ते हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीआई में सरकार के कथित हस्तक्षेप के आरोपों पर कहा कि अश्विनी कुमार जब कानून मंत्री थे तब उनके दफ्तर में कोयला घोटाले की रिपोर्ट को कैसे बदला गया ये सबने देखा. उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों को घर पर बुलाया और रिपोर्ट में फेरबदल किया. ये कांग्रेस के काम करने का तरीका है.
जावड़ेकर ने दावा किया कि हर बार मोइन कुरैशी का नाम इसलिए आता है क्योंकि वो हर मामले में सीबीआई से मध्यस्थता करते हैं. कार्ति चिदंबरम के नाम से लुक आउट नोटिस निकलता है और उन्हें पहले से पता चल जाता है. जिसके बाद वो कोर्ट से राहत ले लेते है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने सीबीआई को अपने विरोधियों को धमकाने के लिए दुरुपयोग किया है, आज वही उलटा चोर कोतवाल को डांट रहा है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रासंगिक होने की हर उम्मीद खो चुकी है. राहुल गांधी झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं. आज उन्होंने कहा कि सीबीआई चीफ को हटा दिया गया लेकिन सत्य यह है कि उन्हें हटाया नहीं गया बल्की छुट्टी पर भेजा गया है. लगातार झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें राफेल मामले में संजय भंडारी के जरिए कमीशन न मिलने का दर्द है. हमारी डील में कोई कमीशन नहीं है, क्योंकि ये दो देशों के सरकारों के बीच है. देश की जनता समझदार है वो सब समझ रही है.
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि रिलायंस को 30000 करोड़ रुपये मिले, लेकिन हकीकत में पूरा ऑफसेट करार 30000 करोड़ का है, जिसमें कई कंपनियां शामिल है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई चीफ को हटाने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है जिसमें पीएम, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते हैं. पीएम ने बिना इनके मशविरे के सीबीआई के मुखिया को हटाया. यह जनता का अपमान है, संविधान का अपमान है, चीफ जस्टिस का अपमान है. और इन सबसे बढ़कर यह गैरकानूनी है.
राहुल गांधी ने कहा कि रात के 2 बजे सीबीआई पर की गई कार्रवाई के पीछे की वजह है कि सीबीआई राफेल मामले में प्रधानमंत्री की जांच करने वाली थी. क्योंकि अगर सीबीआई जांच हो जाएगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, पूरे देश को पता लग जाएगा कि प्रधानमंत्री ने राफेल मामले में भ्रष्टाचार किया. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने चोरी की है, वह पकड़े जाएंगे.