मी टू कैंपेन पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इसका बहुत बड़ा लाभ हुआ है और देशव्यापी हुआ है. अब महिलाओं को अभद्र तरीके से छूने की कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा. मी टू कैंपेन का सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि पहले काम की जगह या सार्वजनिक स्थानों पर अभद्रता होने के बाद महिलाएं संकोच में बोल नहीं पाती थीं, लेकिन अब वह संकोच टूट गया.
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उमा भारती ने कहा कि इसमें जो महिलाएं बोल रही हैं, चाहे वह किसी के भी खिलाफ हो, राज्य मंत्री हो, फिल्म एक्टर हो, डायरेक्टर हो या फिर काम की जगह पर भी कई मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग हों, मैं किसी एक केस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. मैं एक ही बात कहूंगी कि मी टू कैंपेन का बहुत बड़ा लाभ हुआ है. काम की जगह पर महिलाएं सुरक्षित हो गई हैं, साथ ही गंदे चरित्र वाले पुरुषों के मन में भी डर बैठ गया है.
फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के तहत दिया उदित राज ने बयान
इसके अलावा भाजपा सांसद उदित राज के बयान पर उमा भारती ने कहा कि हमारे देश में एक बात चली है, वह है फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, यह उदित राज का फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है, उनके मुंह पर माइक लगाया गया और उन्होंने अपनी राय दे दी.
मेनका गांधी के बयान पर उमा भारती ने कहा कि मेनका ने जो कहा है वह सब विचारनीय तथ्य हैं. वह महिला मंत्री भी हैं. लेकिन मैं उनसे आगे बढ़कर कह रही हूं कि पूरे देश में महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. काम की जगह पर महिलाएं सम्मान के साथ काम कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि मी टू के बाद आई डीड डिश कैंपेन भी शुरू होना चाहिए. मी टू पर बात करते हुए कहा कि गंदे चरित्र वाले पुरुषों में भी भय व्याप्त हो गया है. इसलिए इस कैंपेन का बहुत बड़ा सार्वजनिक लाभ हुआ है.