scorecardresearch
 

कैंटीन तोड़कर विजय गोयल के ऑफिस बनाने पर एक करोड़ रुपये लगे, अभी भी काम अधूरा

हैरान करने वाली बात यह है कि मंत्री जी के लिए ऑफिस बनाने पर अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आ चुकी है, लेकिन अब भी यह पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और बिल बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

Advertisement

नई दिल्ली के सरदार पटेल भवन में स्थ‍ित स्टाफ कैंटीन को पिछले साल ही 52 लाख रुपये खर्च कर मॉडर्न बनाया गया था, लेकिन अब इसे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का ऑफिस बनाने के लिए तोड़ दिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि मंत्री जी के लिए ऑफिस बनाने पर अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आ चुकी है, लेकिन अब भी यह पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और बिल बढ़ता ही जा रहा है.

बीजेपी नेता विजय गोयल पांच महीने पहले ही केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सरदार पटेल भवन की पांच मंजिला इमारत के स्टाफ कैंटीन को ही तोड़कर विजय गोयल के चैंबर में बदला जा रहा है. इस पर अब तक 1.09 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है. अभी यह ऑफिस पूरा नहीं बना है, इसका मतलब है कि इस पर लागत और बढ़ेगा. सितंबर 2017 तक गोयल खेल एवं युवा मामलों के मंत्री थे.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में लगे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गोयल खुद दो बार इस ऑफिस के काम का मुआयना कर चुके हैं. उन्होंने इसमें कुछ बदलाव के सुझाव भी दिए जिसको अंजाम देने के लिए और रकम लगेगी यानी लागत में संशोधन होगा.

जिन बदलावों की बात कही गई है, उसके मुताबिक कॉन्फ्रेंस टेबल की जगह स्टेनलेस स्टील के फ्रेम वाला टफेन्ड ग्लास राउंड टेबल लगाना, मौजूदा कॉन्फ्रेंस टेबल, कॉन्फ्रेंस चेयर और मिनिस्टर चेयर हटाकर उनकी जगह नया लाना, मंत्री जी के कमरे से मौजूदा विंडो रॉलर ब्लिंड और मौजूदा विंडो फिल्म को हटाकर नया लगाना, मौजूदा कॉरिडोर की जगह नया वुडेन डोर लगाना आदि शामिल है. CPWD के सूत्रों ने अखबार को बताया है, 'विभाग को सिविल, इलेक्ट्रिकल और फर्निशिंग वर्क के लिए 71 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं. मंत्री जी के ऑफिस में एलईडी टीवी, इंटरनेट और टेलीफोन सुविधाओं के लिए 39 लाख रुपये और मंजूर करने की मांग की गई है. इस बारे में जब गोयल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में अनभि‍ज्ञता जताई कि निर्माण की लागत एक करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है और इसके लिए स्टाफ कैंटीन को तोड़ा गया है.

सरदार पटेल भवन के कर्मचारियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर नया कैंटीन बनाया जा रहा है. जिस कैंटीन को तोड़ा गया है कि उसके आधुनिकीकरण पर 2016-17 में ही 52 लाख रुपये खर्च किए गए थे. शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक गोयल का नया ऑफिस इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement