दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन (डीएमआरसी) का कहना है कि केंद्रीय सचिवालय-बदरपुर लाइन इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी.
इस लाइन पर ओखला और जसोला के बीच सौ मीटर लंबा ‘स्पैन’ बनाया गया क्योंकि यहां भारतीय रेलवे की चार लाइनें गुजरती हैं. पुल की कुल लंबाई 250 मीटर है जो तीन ‘स्पैन’ में बंटा है.
डीएमआरसी के अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर संवाददाताओं को बताया कि यह पुल इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है क्योंकि नीचे से गुजरने वाली मौजूदा रेल लाइन के साथ छेड़छाड़ किए बिना इसे तैयार किया गया है.