scorecardresearch
 

केन्द्रीय दल ने झारखंड में सूखे की स्थिति की समीक्षा की

झारखंड में सूखे की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे केन्द्रीय दल ने राज्यपाल और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां सूखे की स्थिति की समीक्षा की और गुरुवार को दल के सदस्य राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर निकल गये.

Advertisement
X

झारखंड में सूखे की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे केन्द्रीय दल ने राज्यपाल और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां सूखे की स्थिति की समीक्षा की और गुरुवार को दल के सदस्य राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर निकल गये.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में आये केन्द्रीय दल ने राजधानी रांची के आसपास के खेतों का दौरा करने के बाद राज्यपाल एम ओ एच फारुक उनके सलाहकारों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. दल ने राज्य में सूखे की स्थिति की यहां के अधिकारियों की समीक्षा को संतोषजनक बताया और वह दो भागों में विभक्त होकर सूखाग्रस्त विभिन्न जिलों के दौरे पर निकल गया.

केन्द्रीय दल विभिन्न सूखाग्रस्त जिलों में मौके पर वास्तविक स्थिति का आंकलन करेगा. समीक्षा बैठक में राज्यपाल एम ओ एच फारुक ने दल से राज्य को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल राहत राशि देने की अनुशंसा करने को कहा. उन्होंने बताया कि झारखंड लगातार दूसरे वर्ष सूखे की चपेट में है जिससे यहां के किसान भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. {mospagebreak}

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सूखा राहत नियंत्रण कक्ष पंचायत स्तर तक गठित किये गये हैं और वहां अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए टेलिफोन की व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार ने इस माह के प्रारंभ में बारह जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया था लेकिन दस दिनों बाद चार अन्य जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया और फिर सोमवार को शेष आठ जिलों को भी सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया.

झारखंड ने केन्द्र से 1767 करोड़ 75 लाख रुपए की राहत सहायता मांगी है जो सोलह जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने के आकलन पर आधारित थी. अब राज्य के सभी 24 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने के बाद राहत राशि बढ़ाये जाने की मांग की गयी है.

केन्द्रीय दल शुक्रवार तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राज्यपाल और वहां के अधिकारियों के साथ शनिवार को अंतिम समीक्षा बैठक करेगा जिसके बाद सहायता राशि के बारे में वह अपनी अनुशंसाएं केन्द्र सरकार को देगा.

Advertisement
Advertisement