scorecardresearch
 

केंद्र ने राज्यों से कहा- शहीद दिवस पर दिखाएं गंभीरता, आम लोगों को भी करें शामिल

शहीद दिवस से पहले केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वो इस दिन को गंभीरता से लें और इसमें आम लोगों को भी शामिल करें. सभी शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को पूरी तत्परता से शहीद दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
हर साल 30 जनवरी को मनाया जाता है कि शहीद दिवस
हर साल 30 जनवरी को मनाया जाता है कि शहीद दिवस

Advertisement

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे देश के लिए जीवन का बलिदान देने वालों की याद में शहीद दिवस मनाने के दौरान आम लोगों को भी इससे जोड़े.

अपने निर्देश में गृह मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को निर्देश जारी करें कि वे पूरी गंभीरता और तत्परता से शहीद दिवस मनायें.

इसमें यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि 30 जनवरी को सुबह 11 बजे पूरे देश में दो मिनट का मौन रखा जाए. 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

निर्देश के अनुसार, 'अतीत में कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता था और सामान्य लोग अपने काम पर इस अवसर की गंभीरता को ध्यान में रखे बिना आम दिनों की भांति जाते थे.'

Advertisement

गृह मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से यह आग्रह किया जाता है कि शहीद दिवस मनाते हुए इसकी गंभीरता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाये जाएं और इसमें आम लोगों की बेहतर सहभागिता हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement