केंद्र सरकार जल्द ही मैटरनिटी लीव बढ़ा सकती है. सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव मौजूदा 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की योजना बनाई है.
इस बारे में लेबर मिनिस्ट्री ने पिछले दिनों ट्रेड यूनियंस और एम्प्लॉयर्स के साथ मीटिंग भी की. सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, दूसरे के बच्चे के लिए गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को और बच्चा गोद लेने वाली कामकाजी महिलाओं को 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश उपलब्ध कराने की भी योजना है.
मातृत्व लाभ कानून, 1961 के मुताबिक, अब तक कामकाजी महिला को 12 सप्ताह की मैटरनिटी लीव दी जाती है.