केंद्र सरकार ने बहुत जल्द मैगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मैगी की जांच रिपोर्ट राज्यों से मांगी गई है और रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
मैगी पर देशभर से मुसीबतों की मार पड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली के बाद गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और तमिलनाडु में भी बिक्री पर रोक लग गई, जबकि सनफीस्ट समेत दूसरे नूडल्स के सैंपल की भी जांच की जा रही है.
तीन राज्यों ने गुरुवार को लगाया बैन
बताया जा रहा है कि शाम तक राज्यों की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय के पास पहुंच सकती है और उसके बाद केंद्र सरकार इस मामले में कड़ा कदम उठा सकती है. देश के कई राज्यों में जांच रिपोर्ट में फंसने के बाद मैगी पर नेस्ले की मुसीबत बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मैगी को उत्तराखंड, गुजरात और जम्मू कश्मीर में भी मैगी पर बैन लगा दिया गया है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्य में एक महीने के लिए मैगी पर पाबंदी लगाई गई है.
दिल्ली में पहले से बैन
दिल्ली सरकार बुधवार को ही मैगी को राष्ट्रीय राजधानी में 15 दिनों के लिए बैन कर चुकी है. नेवी कैंटीन में भी मैगी की बिक्री बंद की जा चुकी है. आर्मी पहले ही कैंटीन में मैगी की बिक्री पर पाबंदी लगा चुकी है. 'बिग बाजार' और 'ईजी डे ने' भी मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी आउटलेट्स से मैगी के पैकेट वापस मंगवा लिए गए हैं.
फिर 2.9 फीसदी गिरे नेस्ले इंडिया के शेयर
सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटारा आयोग (एनसीडीआरसी) में नेस्ले इंडिया की शिकायत किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में इसके शेयरों में गिरावट देखी गई. सरकार ने एनसीडीआरसी में शिकायत की है कि कंपनी के एक प्रमुख ब्रांड मैगी में कुछ पदार्थ सीमा से अधिक हो सकते हैं.