तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक खुफिया ब्यूरो के आधार पर मिले थ्रेट परसेप्शन के चलते मुकुल रॉय को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय ने सितंबर महीने में राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली Z कैटेगरी की सुरक्षा को छोड़ दिया था. यह सुरक्षा पश्चिम बंगाल सरकार ने दे रखी थी. इसी सिलसिले में हाल ही में मुकुल रॉय ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नॉर्थ ब्लॉक में आकर मुलाकात की थी.
सूत्रों के मुताबिक मुकुल ने पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात पर चिंता जाहिर करते हुए राजनाथ से केंद्रीय सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनको सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय के टीएमसी छोड़ने के बाद से बीजेपी से उनकी नज़दीकियां बढ़ी हैं.
हाल ही में मुकुल रॉय ने बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाक़ात की थी. सूत्रों के मुताबिक मुकुल रॉय अभी तक बीजेपी में शामिल नहीं हुये है. पर जिस तरीके से राजनाथ सिंह से मुलाक़ात के बाद मुकुल रॉय को केंद्रीय सुरक्षा मिली है, उससे साफ है कि बीजेपी और मुकुल रॉय के बीच कुछ पक रहा है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में मुकुल रॉय बीजेपी का दामन थामते हैं या फिर अपनी नाव की पतवार अकेले ही चलाते हैं.