देश को अगले एक दशक में हेपेटाइटिस-बी वायरस से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यूनिसेफ के साथ मिलकर एक मीडिया कैंपेन लॉन्च किया. इसके साथ ही गोवा, गुजरात और कर्नाटक सहित देश के दूसरे हिस्सों में सफलता के बाद महाराष्ट्र में सरकार ने हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत की.
Shri @JPNadda, .@SrBachchan, Mr. Sawant - Health Minister Maharashtra, Louis Georges Arsenault - UNICEF @ the launch pic.twitter.com/smcz9SDXab
— UNICEF India (@UNICEFIndia) November 23, 2015
इस मौके कैंपेन के गुडविल एंबेसडर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'हेपेटाइटिस-बी जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने में मदद के लिए समाज ही मुख्य तत्व है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हेपेटाइटिस के खात्मे के बाद दूसरी अन्य दूर होने वाली बीमारियां भी खत्म हो जाए.'
एक आकलन के मुताबिक मौजूदा समय में देश में करीब 4 करोड़ HBV ग्रसित लोग हैं. यही नहीं, हर साल जन्म लेने वाले 2.6 करोड़ बच्चों में से करीब 10 लाख को जीवन में कभी भी क्रोनिक एचबीवी संक्रमण का खतरा रहता है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एचबीवी के टीके को सरकार ने राष्ट्रीय सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया है. मंत्री ने आगे कहा कि जल्द ही मौजूदा इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान से चार और टीकों को जोड़ा जाएगा.
उम्मीद है पोलियो से कम समय में होगा उन्मूलन
समारोह के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा, 'भारत में हेपेटाइटिस के उन्मूलन में पोलिया उन्मूलन के मुकाबले कम समय लगना चाहिए. पोलिया के लिए सरकार और यूनिसेफ ने 10 साल तक लगातार प्रयास किया था.' बच्चन ने कहा कि इस ओर कैंपेन के जरिए जागरुकता फैलाने के लिए कैंपेन और फील्ड में कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रयास किए जाने की जरूरत है.
"Huge amount of discrimination takes place towards women suffering from this disease. This has to stop" .@SrBachchan pic.twitter.com/ZrCd4PSqXr
— UNICEF India (@UNICEFIndia) November 23, 2015
हेपेटाइटिस रोग के बारे में बताते हुए यूनिसेफ के लुइस अर्सेनॉल्ट ने कहा कि यह बीमारी लीवर पर बुरा प्रभाव डालती है और फिर समय के साथ इंसान की मौत हो जाती है.
"Preventing Hep B thru immunisation @ birth & 1st year of life is critical for healthy life of a child" LG Arsenault pic.twitter.com/ZYqiFcxrbm
— UNICEF India (@UNICEFIndia) November 23, 2015