scorecardresearch
 

नरसिम्हा राव का स्मारक बनाने की योजना में केंद्र सरकार

केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की याद में एक स्मारक तैयार करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
पीवी नरसिम्हा राव
पीवी नरसिम्हा राव

केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की याद में एक स्मारक तैयार करने की योजना बना रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबि‍क केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एकता स्थल समाधि‍ कॉम्प्लेक्स में पीवी नरसिम्हा राव की याद में स्मारक बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा है.

साल 1991 में राव ने अपनी इंडस्ट्रि‍यल पॉलिसी से निर्माण क्षेत्र के साथ मिलकर भारत को आर्थ‍िक समस्या से निकाला था. उन्होंने औद्योगिक लाइसेंसिंग को समाप्त किया और 18 उद्योग को ही लाइसेंसिंग के तहत छोड़ा. उन्होंने औद्योगिक विनियमन को युक्तिसंगत बनाया गया था.

आपको बता दें कि साल 2014 में टीडीपी ने केंद्र के सामने राव का स्मारक बनाने का आग्रह किया था. एकता स्थल में कांग्रेस नेता ज्ञानी जैल सिंह का स्मारक भी है. मई 2013, यूपीए सरकार ने सबके अलग-अलग स्मारक बनाने की मांग को खारिज किया और कैबिनेट ने फैसला किया कि सबकी याद में एक ही स्मारक स्थ्ल राष्ट्रीय स्मृति बनेगा.

Advertisement
Advertisement