नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र को देशभर में शराब पीने पर भी रोक लगा देनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि वे सभी अच्छे कामों का समर्थन करते हैं. उन्होंने दोहराया कि वे कालेधन के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह केंद्र के साथ हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी को बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि नोटबंदी के समर्थन करने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अमित शाह के साथ हुई कथित मुलाकात से साफ इनकार किया.
नीतीश ने सवाल पूछा कि जिस रिपोर्टर ने गुड़गांव के फार्म हाउस में अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात की खबर छापी, उसे बताना चाहिए कि क्या उसने मुलाकात के दौरान मदद की थी?
#WATCH: Bihar Chief Minister Nitish Kumar reiterates his support for #demonetisation, says this is the right time to hit Benami property pic.twitter.com/Jk4MNoVuLA
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016