scorecardresearch
 

बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा पर विचारः कृष्णा तीरथ

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार बलात्कार के दोषियों को फांसी सहित कडी से कड़ी सजा देने पर विचार कर रही है ताकि कोई इस तरह का दुष्कर्म करने की हिम्मत नहीं कर सके.

Advertisement
X
महिलाओं के खिलाफ अपराध
महिलाओं के खिलाफ अपराध

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार बलात्कार के दोषियों को फांसी सहित कडी से कड़ी सजा देने पर विचार कर रही है ताकि कोई इस तरह का दुष्कर्म करने की हिम्मत नहीं कर सके.

Advertisement

कृष्णा तीरथ ने कहा, ‘कुछ एनजीओ (गैरसरकारी संगठन) मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि आप बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करे, इस बारे में हम देख रहे हैं और यह (विषय) चर्चा में है. हम और एनजीओ को बुलाकर बात कर रहे हैं और इस (मुद्दे) पर आम सहमति होनी चाहिए.’ मंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि सजा इतनी सख्त से सख्त होनी चाहिए कि आगे से कोई बलात्कार करने की हिम्मत नहीं करे.

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढती अपराध दर संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और ऐसा अपराध करने वालों को सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए.

संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने की संभावनाओं के बारे में कृष्णा ने कहा, ‘कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ महिला आरक्षण विधेयक लाना चाहती है. राज्यसभा में यह पारित हो चुका है और अब यह लोकसभा में है. मेरी इच्छा और राय है कि सशक्त कानून आए.’

Advertisement
Advertisement