केंद्र सरकार जल्द ही आपके मोबाइल सिम को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी कर रही है. यह जानकारी सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द मोबइल सिम को आधार के साथ जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव आरएस शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने हमें मोबाइल को सिम को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है. हम इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम इस मुद्दे का समाधान कर लेंगे.' उन्होंने कहा, 'इसके पीछे सोच यह है कि मोबाइल पहचान का एक महत्वपूर्ण पहलू होना चाहिए और यह सूचना लेनदेन का भी एक महत्वपूर्ण पहलू होना चाहिए. यदि ऐसा होता है, तो इससे लोगों का सशक्तीकरण होगा.'
शर्मा ने कहा, 'यह कार्यक्रम डिजिटल इंडिया का हिस्सा है और इससे देश में ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिलेगा. हम एक डिजिटल क्रांति के प्रवेशद्वार पर खड़े हैं.' शर्मा ने हाल में दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के बारे में कहा, 'हम देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से गए थे.' सूचना प्रौद्योगिकी सचिव ने बताया कि उन्होंने एलजी तथा अन्य कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
IANS से इनपुट