पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय एक नई प्रायोगिक परियोजना शुरू करेगा, जिसके तहत गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) आने वाले परिवारों को नया गैस कनेक्शन लेने पर रियायत दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह योजना 25 जनवरी 2015 से शुरू होगी. इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को मार्च तक नए गैस कनेक्शन पर 1400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. प्रधान ने पत्रकारों से कहा, 'बीपीएल परिवारों को नए गैस कनेक्शन पर रियायत दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते गैस कनेक्शन सामाजिक और आर्थिक समावेश सुनिश्चित करेंगे और इससे पूरे देश में गैस की पैठ बढ़ जाएगी.'
मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर के साथ ओडिशा में भी गैस की पैठ बनाने का लक्ष्य है. प्रधान ने कहा, 'ओडिशा में एक लाख परिवार रहते हैं, लेकिन गैस कनेक्शन केवल 25 लाख के पास है. यह आंकड़ा राष्ट्रीय अनुपात में काफी कम है. ओडिशा में 27 फीसदी पैठ, राष्ट्रीय औसत 60 फीसदी की तुलना में काफी कम है. इसलिए हमने एक समय सीमा में उपभोक्ता आधार बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि अगले दो सालों में राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकें.' उन्होंने कहा कि राज्य के हर ब्लॉक में वितरण केंद्र होगा.