देश में बच्चा गोद लेने के नियमों को अब आसान बनाया जाएगा. मौजूदा गोद लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने और अत्यधिक देरी पर अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा-निर्देशों को संशोधित किया जाएगा. इसके अलावा चाइल्ड एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (सीएआरए) को पूरी तरह से नवीनीकृत किया जाएगा.
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि जब कोई गोद लेना चाहेगा, सीएआरए उसे सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी योजना इस प्रक्रिया को बच्चे के हित के लिए तैयार करना है और वह प्रयास करेंगी कि हर बच्चे को घर मिले.
मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गोद लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मौजूदा गोद लेने की दिशा-निर्देशों का नवीनीकरण किया जाएगा और गोद लेने में अत्यधिक देरी पर अंकुश लगाया जाएगा.