scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में सीईओ की पीट-पीट कर हत्या

ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी में काम कर रहे लोगों पर हमला बोला और सीईओ को पीट-पीट कर मार डाला. ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार में यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बनाती है.

Advertisement
X

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी में काम कर रहे लोगों पर हमला बोला और सीईओ को पीट-पीट कर मार डाला. ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार में यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बनाती है.

सूरजनगर थाना क्षेत्र में आने वाली इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों की करीब डेढ़ महीने पहले छंटनी कर दी थी. इसके बाद से लगातार कर्मचारी धरना और प्रदर्शन कर रहे थे. इसी विवाद को सुलझाने के लिए प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच बात हो रही थी तभी विवाद हो गया. इसके बाद कर्मचारियों ने आसपास के लोगों को जुटाया और लाठी-डंडों के साथ करीब सौ लोगों ने कंपनी में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

सीईओ ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि करीब 25 घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement