scorecardresearch
 

उड़ीसा में राष्‍ट्रपति शासन के आसार

उड़ीसा में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात को देखते हुए राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने की अटकलें तेज हो गई है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने राज्‍यपाल एम सी भंडारे से वहां की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X
कंधमाल
कंधमाल

उड़ीसा में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात को देखते हुए राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने की अटकलें तेज हो गई है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने राज्‍यपाल एम सी भंडारे से फोन पर बातचीत की और वहां की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उड़ीसा की स्थि‍ति पर चिंता जताते हुए राज्‍य की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी.

केंद्र सरकार उड़ीसा में जारी हिंसा पर काबू पाने में राज्‍य सरकार को पूरी तरह विफल मान रही है. इस बीच उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है कि उन्होंने राज्य में स्थिति सुधारने के लिए क्या-क्या क़दम उठाए हैं.

Advertisement
Advertisement