scorecardresearch
 

चांद मुहम्‍मद ने मुझे तलाक दिया: फिजा

हरियाणा के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद मुहम्‍मद की पत्‍नी फिजा ने आरोप लगाया है चांद ने उसे तलाक दे दिया है.

Advertisement
X

हरियाणा के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद मुहम्‍मद की पत्‍नी फिजा ने आरोप लगाया है चांद ने उसे तलाक दे दिया है.

फिजा ने कहा कि चांद ने उसे फोन के माध्‍यम से तलाक दिया. फिजा चांद मुहम्‍मद पर पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं कि चांद ने उन्‍हें छोड़ दिया है. दूसरी ओर चांद यह कहते रहे हैं कि फिजा अब भी मेरी पत्‍नी है और मैंने उसे छोड़ा नहीं छोड़ा है. वे अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन बता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement