scorecardresearch
 

चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ होंगी

चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की नई सीईओ होंगी. चंदा देश के टॉप प्राइवट बैंक का कार्यभार 9 मई, 2009 को संभालेंगी.

Advertisement
X

चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की नई सीईओ बनेंगी. चंदा देश के टॉप प्राइवट बैंक का कार्यभार 9 मई, 2009 को संभालेंगी. बैंक के चेअरमैन के. वी. कामत का 13 सालों का कार्यकाल अप्रैल, 2009 में रिटायर हो रहे हैं.

गौरतलब है कि बैंक की संचालन समिति ने गुरुवार को बैठक की थी. कमिटी ने चंदा के नाम की सिफारिश की थी. चंदा के नाम पर मुहर भारत के दूसरे नंबर के बैंक में ही नहीं, बल्कि समूचे बैंकिंग उद्योग में भी एक शानदार अध्याय के पूरा होने का संकेत है जिसमें कामत की काबिलियत दर्ज है.

Live TV

Advertisement
Advertisement